भगवान श्री काले महादेव श्रवण के अंतिम सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले, सोमवार शाम को उनकी पालकी के साथ नगर के हजारो श्रद्धालु शामिल हुए एव पालकी में विराजे भगवान शंकर जी के दर्शन किये। सोमवार सुबह भगवाम काले महादेव के मंदिर में भस्म आरती की गई एवं शाम को 4 बजे उनकी पालकी नगर भ्रमण के लिए मंदिर से निकली जिसमे समस्त भक्त शामिल हुए।
नगर भ्रमण के बाद पालकी नर्मदा जी के सेठानी घाट जी और गई, वहां सभी श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल एवं माँ नर्मदा की आरती की।
इस यात्रा का स्वागत नगर के सभी मुख्य स्थानों पर स्वागत किया गया एवं सभी नगरवासी उत्साह से इन यात्रा में शामिल हुए।