डेंगू एक मच्छर जनित रोग है जब संक्रमित मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति के रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाता है और संक्रमण का कारण बनता है।

डेंगू  के मुख्य लक्षण: अचानक तेज बुखार का आना जयादा सिरदर्द होना आँखों के पीछे दर्द होना गंभीर जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द होना ज्यादा थकान होना उल्टी आना दस्त होना

जैसा की डेंगू मच्छरों से फैलता है तो हम खुद का मच्छरों से वचाव करके डेंगू से बच सकते है , और साथ ही हम अपन आस पास सफाई रख कर व रुके हुए पानी को साफ़ करके मच्छरों के लार्वे को पनपने से रोक सकते है जिससे डेंगू होने की संभावना कम जायगी।