रविवार भरी बारिश के बाद फिर से तवा डैम (Tawa Dam) के 7 गेट खुले
Narmadapuram / Itarsi : सितम्बर माह की शुरुवात में ही जिले और शहर में फिरसे बारिश का आगमन हुआ। वैज्ञानिको के अनुसार निन्म दवाव का क्षेत्र बनने से हुई बारिश आने वाले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान।
रविवार दिनांक 1 सितम्बर 2024 को जिला Narmadapuram के साथ साथ शहर Itarsi , गुर्रा , सिवनीमालवा , सोहागपुर , पिपरिया , पचमढ़ी में भी बारिश हुई।
सितम्बर माह की शुरुवात में ही इतनी बारिश होने से तवा डैम (Tawa Dam) के गेट फिरसे खुल गए है।
कल रविवार को Narmadapuram व आस पास के क्षेत्रो में बारिश के कारण तवा डैम (Tawa Dam) का जलस्तर 1164.64 फ़ीट के पार पोहोच गया जिसके कारण तवा डैम के
सात 7 गेट 9 -9 फ़ीट तक खोल कर पानी को छोड़ा गया। जिले में पिछले 24 घंटो में पचमढ़ी क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश हुई , पचमढ़ी में पिछले 24 घंटो में लगभग 2 इंच तक बारिश हुई साथ ही Narmadapuram नर्मदापुरम जिले की अन्य तहसीलो में भी हलकी बारिश हुई।
साथ ही रविवार रात को 8 बजे के बाद Itarsi इटारसी व जिले के अन्य क्षेत्रो में भरी बारिश देखी गई।
- मौसम विभाग द्वारा बताया गया की नर्मदापुरम (Narmadapuram ) जिले इस साल 1 जून से 1 सितम्बर तक औसत 41.45 इन्च बारिश हुई है जो की 2023 से 8.29 इन्च ज्यादा हैं। 2023 में इसी अवधि में (1 जून से 1 सितम्बर तक ) औसतन 33.16 इन्च बारिश रिकॉर्ड की गई थी जो की 2024 की औसतन बारिश से 8.29 इंच कम है.
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews