Itarsi Update : फर्जी प्रमाणपत्र बनाने व बनवाने वालों पर केस दर्ज
आधार कार्ड में पति का नाम जुड़वाने मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत थी, फोटोकॉपी वाले ने 500 रुपए लेकर फर्जी बनाया सर्टिफिकेट पर जो नंबर था उससे पहले ही किसी और का मैरिज सर्टिफिकेट बन चुका था, फर्जी प्रमाणपत्र बनाने व बनवाने वालों पर केस दर्ज.
Itarsi में एक फोटोकॉपी वाले ने 500 रुपए में कंप्यूटर की सहायता से फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बना कर दिया। महिला को पति का नाम आधार कार्ड से जुड़वाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत थी। महिला ने जो मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया था वह आधार सेवा केंद्र में वेरिफाई करने के दौरान फर्जी निकला। इस फर्जी कार्ड पर नगरपालिका की सील और सीएमओ के हस्ताक्षर भी थे। सर्टिफिकेट पर जो नंबर था, उस नंबर से पहले से ही किसी और का मैरिज सर्टिफिकेट जनरेट हो चुका था। आधार केंद्र संचालक ने सीएमओं को सूचना दी। सीएमओ ने थाने में लिखित शिकायत कर मामले की जांच और एफआईआर करने का अनुरोध पुलिस से किया। मामला जांच में आया तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हो पाईं। टीआई ने बताया फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बनाने व बनवाने वाले दोनों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इनको गिरफ्तार भी कर लिया है। फर्जी प्रमाणपत्र बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर, सीपीयू, फोटोकॉपी मशीन जब्त कर पुलिस थाने ले आई है।
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews