Narmadapuram update : सेठानी घाट के दुकानदारों को निर्देश । Sethani Ghat pr safai ke nirdesh
Narmadapuram update : बरसात के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा ज्यादा होता हैं जैसे कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया , ये सभी बीमारी मच्छरों द्वारा की उत्पन्न होती है, बरसात के दिनों में बोहोत सी जगह पानी रुक कर जमा हो जाता है, इसी रुक हुए पानी में मच्छरों के लार्वा पैदा होते हैं एवम् इन बीमारियों का कारण बनते हैं। इन्ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव हेतु सेठानी घाट पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने अपनी टीम के साथ सेठानी घाट में दुकानदारों की दुकान की नालियों में ठहरे हुए नाली के पानी को साफ करने एवं बाल्टी बर्तनों भरे हुए पानी खाली करने के निर्देश दुकानदारों को दिए।
उन्होने दुकानदारों से कहा कि नालियों की साफ-सफाई करके रखें एवं बाल्टी बर्तनों में ज्यादा दिनों तक पानी नहीं रखें। डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर सेठानी घाट के दुकानदारों को चेतावनी दी की अगर भविष्य में दुकान की नालियों साफ नहीं किया और दुकान के बाहर कचरा किया तो जुर्माना लगाया जाएग
इस तरह हम रुक हुए पानी के लार्वे को पनपने से रोक सकते है, एवम् मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से भी बचाव कर सकते है। हालाकि बरसात के मौसम के अलावा भी हमे यह सभी उपाय नियमित रूप से करने चाहिए इससे हमारा चारो ओर का वातावरण साफ और स्वच्छ रहता है।
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews
[…] पर अतिक्रमण हटाया। | Sethani ghat se atikraman htaya Narmadapuram update : सेठानी घाट के दुकानदारों को न… Narmadapuram update : 13 साल की बच्ची, रतलाम से […]