Narmadapuram Itarsi update : जिले में डेंगू से खतरा मरीज बड़े | Narmadapuram Itarsi dengue patients Increase
Narmadapuram जिले में ऐसे मौसम के कारण बोहोत सी बीमारियों में बृद्धि हुई है। जिसमे मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारिया प्रमुख है। पिछले कुछ दिनों से नालियों की सफाई व नर्मदा जी के आस पास की सफाई पर कलेक्टर जी का भी बोहोत ध्यान है , विभिन्न जगहों पर हमे सफाई अभियान दिखाई दे रहे है जिनका मुख्य उद्देश्य बीमारियों से बचाब ही है।
हलाकि इसके बाद भी प्रदेश में डेंगू के मरीज बड़ेने लगे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगस्त महा में कुछ 21 डेंगू के केस होने का दवा किया है, वही कई रिपोर्ट्स अभी आई नहीं है। परन्तु कुछ जानकारों का कहना है की डेंगू के मरीज इससे ज्यादा है जो की स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है।
बोहोत से ऐसे केस है जिनकी पूरी जांच नहीं हुई है। Itarsi डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में भी डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है , यहाँ डेंगू के संदिग्ध मरीज विभिन्न अस्पताल से आते है कुछ मरीज यार्ड रेल्वे हॉस्पिटल से भी यहाँ रेफेर होते है जो की डेंगू के संदिग्ध है, परन्तु यहाँ भी डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध न होने से सेम्पले बहार ही भेजा जाता है , एवं सेम्पले की रिपोर्ट आने के बाद ही उपचार प्रारम्भ होता है।
इस प्रक्रिया में समय लग जाता है , अगर यहीजांच की सुविधा Itarsi डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में होती तो इससे समय की बचत होती साथ ही Itarsi शहर के व आस पास के मरीजों व अस्पतालों को भी सुविधा होती अगर जांच शहर के अंदर ही हो जाती तो।
डेंगू की मरीजों में प्लैटलैट्स की कमी होती है जो की मुख्य कारण है जिससे मरीज का शरीर बीमारियों की प्रति लड़ नहीं पता।
जानकारों का कहना है की बोहोत से मरीज पूरी जांच नहीं कराते , और बोहोत से हॉस्पिटल में जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है तो प्रारम्भिक जांच करके मरीज का इलाज प्रारम्भ कर देते है, पूरी जांच न होने से स्वस्थ्य विभाग उन्हें डेंगू के मरीज नहीं मानता , सभी जांच पूरी होने पर ही उन्हें डेंगू का मरीज मन जाता है, और सभी जांच की व्यवस्था आसानी से उपलब्ध भी नहीं है।
हम खुद भी डेंगू से सावधान रह सकते है जब हमे पता हो की डेंगू होने के कारण क्या है एवं डेंगू के लक्षण क्या है।
डेंगू के प्रमुख कारण :
डेंगू एक मच्छर जनित रोग है जब संक्रमित मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति के रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाता है और संक्रमण का कारण बनता है। डेंगू हमरे शरीर को कमजोर कर देता है और ब्लड में पप्लैटलैट्स की मात्रा को भी कम कर देता है जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।
डेंगू के मुख्य लक्षण निम्न है :
डेंगू के प्रमुख लक्षण डेंगू की 3-4 दिन बाद पूरी तरह दिखाई देते है जो की :
- अचानक तेज बुखार का आना
- जयादा सिरदर्द होना
- आँखों के पीछे दर्द होना
- गंभीर जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द होना
- ज्यादा थकान होना
- उल्टी आना
- दस्त होना
यह डेंगू के प्रमुख लक्षण है जो की हमे साधारण लगते है, हमे इस मौसम में इन लक्षणों को गम्भीरत से लेना होगा।
डेंगू से बचाव के उपाय :
जैसा की डेंगू मच्छरों से फैलता है तो हम खुद का मच्छरों से वचाव करके डेंगू से बच सकते है , और साथ ही हम अपन आस पास सफाई रख कर व रुके हुए पानी को साफ़ करके मच्छरों के लार्वे को पनपने से रोक सकते है जिससे डेंगू होने की संभावना कम जायगी।
साथ ही हमारे चारो और सफाई होने से डेंगू के अलावा और भी दूसरी बीमारों हमे रहत मिलेगी।
हम बस कुछ छोटी छोटी सावधानिया रख कर खुद को व अपने परिवार को बोहोत सारी बीमारियों से बचा सकते है। हमे बस कुछ छोटे कदम उठाने है जैसे की आस पास सफाई रखना , गंधा पानी जमा नहीं होने देना। बाल्टियों में बोहोत दिनों तक एक ही पानी नहीं रखे रहने देना जैसी छोटी छोटी चीजे हमे डेंगू जैसे रोगो से बचा सकती है।
हमने अपने देश को भी इसी तरह स्वच्छ बनाना है
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews