Itarsi फोरलेन पर लूट की वारदात: चार बदमाशों ने चाकू से हमला

Itarsi Updates :- फोरलेन पर लूट की वारदात: चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर ग्रामीण से छीनी बाइक और नकदी

Itarsi (नर्मदापुरम)
पथरोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फोरलेन मार्ग पर एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जिसमें चार अज्ञात बदमाशों ने एक ग्रामीण को चाकू मारकर घायल कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल व नकदी लूटकर फरार हो गए।

Itarsi फोरलेन पर लूट की वारदात: चार बदमाशों ने चाकू से हमला

यह घटना 26 जून की रात लगभग 11:30 बजे से 12:00 बजे के बीच की बताई जा रही है, लेकिन इसकी शिकायत 29 जून को पथरोटा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार के अनुसार, फरियादी राजेश चौरे (44 वर्ष), निवासी ग्राम सनखेड़ा ने बताया कि वह उस रात यादव ढाबा के आगे फोरलेन मार्ग से अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। उसी दौरान चार अज्ञात युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया और बेवजह गाली-गलौज करने लगे

राजेश द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसका पर्स, जिसमें आधार कार्ड, 300 रुपये नकद थे, और मोटरसाइकिल छीन कर मौके से भाग निकले।

घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने लूट की इस वारदात को लेकर चिंता जताई है और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

https://narmadapuramnews.in/itarsi-news/Robbery-incident-on-Itarsi-four-lane-Four-miscreants-attacked-with-knife/

 

 

 

 

Follow us on:

https://whatsapp.com/narmadapuramnews

https://www.instagram.com/narmadapuramnews/

 

https://t.me/narmadapuram

https://x.com/narmdapuram

https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews

By Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *