Itarsi update तिलकसिंदूर के जंगल में मिला शव ki पहचान हो चुकी
Itarsi तिलकसिंदूर के जंगल में मिला शव जिसकी पहचान हो चुकी है। वह शव नजदीकी गांव तीखड़ के विष्णु का निकला। न्यूज पेपर में छपी खबर को देखकर गांव के सरपंच ने दी परिजनों को सूचना दी। मामला आत्महत्या या हत्या का है। यह अभी पुलिस को पता लगाना बाकी है। परिजनों का पता न होने के कारण अभी तक शव इटारसी के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा था।आज बुधवार 28/08/2024 को शव का पोस्टमार्टम होगा। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा। जमानी से तिलकसिंदूर जाने वाले सड़क मार्ग के पास मिला था । शव तीन-चार दिन पुराना था। सोमवार रात तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी । इसी कारण पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया था । पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया, मृतक तीखड़ गांव का आदिवासी विष्णु उर्फ भगती नागरे जिसकी उम्र 40 वर्ष थीं। उसकी पत्नी ने बताया कि पति राखी के दिन घर से अकेले निकले थे तब ही से घर ने आए l पुलिस को सूचना नहीं दी क्योंकि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका था। उनका किसी से झगड़ा नहीं हुआ था। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि विष्णु इतना कमाता था कि उसकी दारू आ जाए।
Read old post below :
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews