Itarsi Narmadapurm तिलक सिंदूर के पास मिला शव
इटारसी ग्राम जमानी से तिलकसिंदूर मन्दिर तक जाने वाले मार्ग से कुछ 50 मीटर अंदर जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला था । तिलकसिंदूर मंदिर से कुछ एक किलोमीटर पहले घटनास्थल पर पुलिस ने जाँच की तो पुलिस ने पाया कि शव तीन-चार दिन पुराना है। चार से पांच दिन पुरानी होने के कारण डेडबॉडी डी कंपोज हो चुकी थी, उस पर कीड़े थे। पुलिस ने शव इटारसी के सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया है। पुलिस जिले के सभी थानों का छह माह का गुमशुदगी रिकॉर्ड देख रही है। जिस से मृतक की पहचान हो सके। 24 घंटे बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को मृतक की पहचान होने और परिजनों के आने का इंतजार है। इस कारण सोमवार को भी शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। नियम है कि शव लावारिस होने पर 72 घंटे तक रखा जा सकता है।
पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पावर ने बताया कि पुलिस तिलकसिंदूर के जंगल में सर्चिगऑपरेशन कर रही ताकि शव के बारे में कोई और सुराग मिल सके। मृतक की उम्र 30-40 साल के बीच बताई जारही है। उसके शरीर पर लाल मेहरून रंग का शर्ट है। ब्ल्यू जींस पहने हुए है जिस पर काले पट्टे वाला बेल्ट है। जेब में पर्स व कोई कागज या पहचानपत्र नहीं मिला जिस से मृतक की पहचान हो सके। कमलकिशोर ब्रांड की तंबाकू की पुड़िया और चूने की डिब्बी मिली है। जमानी गांव से तिलकसिंदूर तक आसपास रहने वाले लोगों से पूछा की लेकिन किसी ने भी उसे पहले नहीं देखा था। संजीव पवार ने बताया हैं। आसपास के थानों में भी गुम इंसान के बारे में जानकारी जुटा रहे है। क्षेत्र के इटारसी, पथरौटा, केसला, तवानगर, रामपुर सहित जिले के सभी थानों का एक. महा का गुमशुदगी रिकॉर्ड देखा जा चुका है। एक-दो गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में पूछा मगर वो नहीं निकले। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पवार ने बताया, अब नर्मदापुरम जिले के सभी थानों से विगत छह माह में लापता लोगों का रिकॉर्ड देखा जाएगा। इसके अलावा आसपास के जिलों हरदा, बैतूल, सीहोर व रायसेन से भी एक माह का गुमशुदगी रिकॉर्ड बुलवाया है, ताकी मृतक की पहचान हो सके।