Itarsi Updates :- महाराणा प्रताप कप: पुरुष वर्ग में आरसीसी भोपाल और महिला वर्ग में इंदौर वंडर्स बने चैंपियन
Itarsi।
मध्यप्रदेश स्तरीय प्रतिष्ठित महाराणा प्रताप कप कबड्डी स्पर्धा का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आरसीसी भोपाल ने और महिला वर्ग में इंदौर वंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
राजपूत समाज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में राज्यभर की प्रतिभावान टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में आरसीसी भोपाल ने विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर को हराया, जबकि महिला वर्ग में इंदौर वंडर्स ने आरसीसी भोपाल की महिला टीम को शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग का रोमांचक फाइनल मुकाबला
पुरुष वर्ग के फाइनल में आरसीसी भोपाल और विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें आरसीसी भोपाल ने 24 अंक अर्जित कर 5 अंकों की बढ़त से जीत दर्ज की। विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर की टीम 19 अंक ही जुटा सकी और उपविजेता रही।
इससे पहले सेमीफाइनल में आरसीसी भोपाल ने ढकाच्या वंडर्स को हराया। इस मुकाबले में आरसीसी भोपाल ने 24 अंक बनाए, जबकि ढकाच्या वंडर्स 19 अंक ही अर्जित कर पाई। इस तरह आरसीसी भोपाल ने फाइनल और सेमीफाइनल दोनों में समान 24 अंक बनाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
महिला वर्ग में इंदौर वंडर्स का दबदबा
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंदौर वंडर्स और आरसीसी भोपाल की महिला टीम के बीच जोरदार टक्कर हुई। इंदौर वंडर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 अंक अर्जित किए, जबकि आरसीसी भोपाल की टीम 17 अंकों पर ही सिमट गई। इस तरह इंदौर वंडर्स ने 10 अंकों के अंतर से खिताब जीत लिया।
महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इंदौर वंडर्स और वैष्णवी संस्था इंदौर के बीच हुए सेमीफाइनल में इंदौर वंडर्स ने 6 अंकों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में आरसीसी भोपाल ने नर्मदापुर खेल अकादमी टिमरनी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पुरस्कार वितरण समारोह में गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग की विजेता आरसीसी भोपाल टीम को 31 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।
महिला वर्ग की विजेता इंदौर वंडर्स को 15 हजार रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता आरसीसी भोपाल महिला टीम को 11 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, करणी सेना प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला, वात्सल्य सेवाधाम संस्था के अभिषेक सिंह राजपूत समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि महाराणा प्रताप कप कबड्डी स्पर्धा का आयोजन राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे प्रदेश में कबड्डी खेल के प्रति उत्साह और रुचि और अधिक बढ़ेगी।
ग्वालियर और विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर का कड़ा मुकाबला
सेमीफाइनल में ग्वालियर और विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें ग्वालियर ने 26 अंक अर्जित किए, लेकिन विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर 33 अंक बनाकर 7 अंकों से जीत दर्ज करने में सफल रही।
कबड्डी प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। इस स्पर्धा ने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया।
Itarsi
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews