Itarsi Updates :- पुरानी इटारसी के विकास को नई गति, 11-11 लाख की लागत से दो सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
Itarsi(नर्मदापुरम जिला) —
पुरानी इटारसी के रहवासियों को शीघ्र ही बेहतर सड़कों की सुविधा मिलने जा रही है। गुरुवार को वार्ड क्रमांक-2 स्थित शुक्ला टॉवर के पास जमानी रोड क्षेत्र में दो नई सड़कों के निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन दोनों सड़कों पर प्रत्येक के लिए 11 लाख रुपए की लागत स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक ने जताई विकास के प्रति प्रतिबद्धता
भूमिपूजन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि,
“पुरानी इटारसी के संपूर्ण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और लगातार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। यहां के रहवासियों ने हमेशा हमें सहयोग दिया है, जिसके चलते आज कई विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि शहरी एवं बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करने की दिशा में नगर में निरंतर परिवर्तन हो रहा है और यह दो सड़कें उसी क्रम का हिस्सा हैं।
नपाध्यक्ष ने गुणवत्ता को दी प्राथमिकता
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा,
“सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पारदर्शिता के साथ काम कराया जाएगा और समय-सीमा में कार्य पूर्ण होगा।”
उन्होंने बताया कि नगर पालिका की निगरानी में ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य पूर्णतः तकनीकी मानकों और स्वीकृत नक्शे के अनुसार हो।
गणमान्यजन रहे मौजूद
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इनमें भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मैना, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, नपा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद निर्मल सिंह राजपूत, पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सभापति राकेश जाधव, वरिष्ठ नेता अशोक साकल्ले, अशोक दुबे, मंडल महामंत्री अतुल शुक्ला, सौरभ राजपूत, विजय चौरे, प्रशांत मनवारे, रमेश धूरिया, अंशु यादव, अंकित मेहतो सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे साथ
इस अवसर पर नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी रितु मेहरा और सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी भी मौजूद रहीं, जिन्होंने निर्माण योजना की रूपरेखा और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews