Itarsi Update : Itarsi स्टेशन रोड की नालियों की सफाई की गई | Itarsi Station ke samne nalo ki safai
- Itarsi Railway Station :Itarsi रेलवे स्टेशन के पास , रेलवे स्टेशन रोड पर चाय नाश्ता इत्यादि की कईं दुकानें हैं । यह से गुजरने वाले रेलवे यात्री एवं अन्य राहगीर की यह भीड़ रहती हैं। लोग नाश्ता करके कचरा वहीं डाल देते है एवम् वह के कर्मचारी उस कचरे को आसपास की नाली मे डाल देते हैं।
इस के कारण नाली में पानी रुकने जैसी समस्या आती हैं। नाली मै कचरा फसाने से बारिश के समय नाली का पानी बढ़ने से , नाली का गंदा पानी और कचड़ा सड़क पर आ जाता हैं। जिसके कारण वह के लोगो को कई परेसनियो का सामना करना पड़ता हैं। नगरपालिका स्वस्थ समिति के सभापति राकेश जाधव को इस बारे मे कई दिनों से बार बार शिकायत मिल रही थीं।
इसके बाद शुक्रवार 30/08/2024 को उनके निर्देश पर रेलवे स्टेशन रोड की नालियों की सफाई करवाई । सफाई कर्मचारी ने नाली मै से लगभग 2 ट्रॉली कचरा बाहर निकाला, सभापति ने बताया कचरे मे बहुत अधिक मात्रा मै पन्नी, डिस्पोजल आदि थे। जेसीबी की मदद से कीचड़ भी निकाला गया।
इसके बाद सभापति ने दूकानदारो को समझाया की दुकान का कचरा आने वाली स्वच्छता वाहन मे ही डाले। इसके आलावा ये बताया की कचरा न डालने और वो कचरा बाहर डालने पर उन पर कार्यवाई होगी जिसमें पहली बार 100 रुपए, दूसरी बार 200 रुपए और लगातार तीसरी बार ये ही गलती करने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा।
Follow us on:
https://whatsapp.com/narmadapuramnews
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews