Janmashtami of Narmadapuram and Itarsi
इटारसी व नर्मदापुरम में कृष्ण जन्माष्टमी Janmashtami के अवसर पर रात 12 बजे मनाया गया भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव। इस अवसर पर समस्त मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा की गई एवम् उन्हे माखन खिलाया गया। मंदिरों के साथ ही सभी घरों में भी कृष्ण जी की पूजा की गई और अपने छोटे बालक बालिकाओं को कृष्णजी के रूम में सजाकर सोशल मीडिया पर फॉट्स शेयर की गई। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर यादव समाज और अन्य नगर वासियों ने रैली निकाली।
विभिन्न स्कूलों में भी जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूलों में मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रम किए गई जो की कृष्ण जी की बाल लीलाओं की अनुभूति करते हैं। सीएम राइज स्कूल में भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन हुआ जिसमें बच्चो में मटकी फोड़ी एवम् भगवान श्री कृष्ण की पूजा की। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर जन्माष्टमी के अवसर पर महाआरती हुई एवम् घाटों को फूलो से सजाया गया एवम् सभी और रोशनी से जगमगआया। सेठानी घाट पर बोहोत से भक्त एकत्रित हुए।
परिजनों ने अपने बच्चो को भगवान श्री कृष्ण बना कर उनकी पूजा भी की। प्रदेश के नर्मदापुरम कॉलेज में।भी जन्माष्टमी का आयोजन हुआ। साथ ही नर्मदापुरम की विभिन्न मंदिरों के जैसे सेठानी घाट स्थित राम जानकी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नमर्दा मंदिर, इच्छापूर्ति महादेव मंदिर , काले महादेव मंदिर, इटारसी हनुमान घाम मंदिर, इटारसी बूढ़ी माता मंदिर एवम् समस्त छोटे बड़े मंदिरों में जन्माष्टमी पर आयोजन हुआ एवम् बोहोत की धूम धाम से बाल कृष्ण का स्वागत किया।