Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

Narmadapuram तवा डेम के 7 गेट 6- 6 फीट ऊंचाई तक खोले || Narmadapuram Tawa dam ke 7 gate khule

Narmadapuram

जिले में पिछले 24 घंटे में क़रीब 1.07 इंच बारिश हुई हैं। इस साल 1 जून से 25 अगस्त तक 39.91 इंच बारिश दर्ज की गईं है। अगस्त महीने की बारिश का कोटा करीब क़रीब पूरा माना जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जिले में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। इस दौरान जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना रहेगी। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते दो दिनों से तवा डेम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रविवार (25/08/2024) को सुबह 11.30 बजे तवा डेम के 7 गेट 6- 6 फीट ऊंचाई तक खोले गए थें। उन में से शाम 6.30 बजे 4 गेट बंद कर दिए। रात 8.40 बजे तक 3 गेट 6- 6 फीट ऊंचाई तक खुले हुए थे जिनसे 30240 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। दिन में 7 गेट खोलकर 71771 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। रात 8.30 बजे तक डेम का जलस्तर 1163.40 फीट के निशान पर आ गया।

 

वहीं नर्मदा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। किसानों के मुताबिक धान के खेतों के लिए अभी अधिक बारिश की आवश्यकता है। हालांकि पिछले साल की बारिश से इस साल धान सहित सोयाबीन, मक्का आदि के लिए बारिश पर्याप्त हुई है।

By Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *