इटारसी रेल्वे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से शुक्रवार (23/08/2024) को टिकट चेकिंग अभियान चलाया | लगभग 31 टिकट चैकिंग स्टाफ ने रेल्वे स्टेशन से बहार जाने वाले सभी रास्तो पर बहार जाने वाले सभी यात्रियों से टिकट चेक की | स्टाफ द्वारा बताया गया की कुल 141 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए उनसे बिना टिकट यात्रा करने का करीब 83 हज़ार 130 रुपए का जुर्माना लिया | साथ ही कुछ 172 यात्री अनुचित टिकट लेकर यात्रा करते पाए उन यात्रियों से करीब 17 हज़ार रुपयों की राशि जुर्माने के तोर पर ली गयी | इनके साथ ही कुछ यात्री बिना बुकिंग कराये सामान लेकर यात्रा करते पकड़ाए उन यात्रियों स 1700 की राशि जुर्माने के तोर पर प्राप्त की गयी|
टिकट अधिकारियो का कहना है की यात्रियों को टिकट लेकर ही अपनी यात्रा करनी चाहिए एवं रेल्वे को सहयोग करना चाहिए।
इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान इटारसी रेल्वे स्टाफ द्वारा समय समय पर चलाया जाता है।
इटारसी जंक्शन रेल्वे स्टेशन मध्य भारत का एक प्रमुख रेल्वे स्टेशन है एवं यहाँ हमेशा ही यात्रियों की भीड़ लगी होती है।
Follow us on:
https://www.instagram.com/narmadapuramnews/
https://whatsapp.com/channel/narmadapuramnews